कोलकाता। इस्कॉन के प्रधान केन्द्र मायापुर चन्द्रोदय मंदिर मायापुरधाम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव रास पूर्णिमा, देव दीपावली, कार्तिक पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा जिसका समापन कल 1 दिसम्बर को होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निताई केशवा दास जी महाराज ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि रास पूर्णिमा को करीब से दर्शन करने एवं रास उत्सव का आनंद उठाने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर में पहुंच चुके हैं और पहुंचने का क्रम जारी है। कार्यक्रम 28 नवम्बर से शुरू हुआ था। एक तरह से यहां अर्द्धकुंभ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है।
इस्कॉन मायापुरधाम के जनसम्पर्क अधिकारी गौरांग दास जी महाराज ने बताया कि रास पूर्णिमा को ही आज से 5 हजार वर्ष पूर्व श्रीधाम वृन्दावन में यमुना तट पर भगवान श्रीकृष्ण अपने गोपियों के साथ रासलीला किया था। इस रासलीला को देखने के लिए पशु-पक्षी, पुष्प-लता एवं हवाएं आदि सभी अपने को समर्पित कर दिया था। जब भगवान श्रीकृष्ण ने इस रासलीला का आयोजन किया था तब उनकी उम्र मात्र 8 वर्ष थी। कार्तिक पूर्णिमा व रास पूर्णिमा को देव दीपावली भी कहा जाता है इस दिन देवी देवताएं दीपावली मनाते हैं।
Email us at - jagkalyannews@gmail.com for NEWS/MEMBERSHIP/ADVERTISEMENTS/PHOTOS
No comments:
Post a Comment