RANISATI DADI MANDIR JHUNJHNU, RAJASTHAN |
कोलकाता। बजेगी शहनाई, बजेगे ढोल नगारे, नाचेंगे-गायेंगे हजारों नर-नारी झुंझनूं की सेठानी श्री राणीसती दादी जी के 11वां मंगल महोत्सव में। वाह! क्या नजारा होगा अभी से सोचकर तन और मन पुलकित हो जाता है। वैसे हर वर्ष यह नजारा देखने को मिलता है पर इसबार कुछ खास तैयारी चल रही है जिसका दादीजी के भक्तों को वर्षों से इंतजार है। यह बातें चल रही है कांकुड़गाछी महिला मण्डल का 11वां मंगल महोत्सव की जो गोकुल बैंक्वेट हॉल, लेकटाउन में 6 जनवरी 2013 को धूमधाम से मनाने की तैयारी का सांचा तैयार किया गया है। कार्यक्रम में सीता लोहिया के सान्निध्य में सैकड़ों महिलाओं द्वारा दादीजी का मंगल पाठ का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे महिला मण्डल के बच्चों द्वारा मंगल पाठ पर आधारित नृत्य नाटिकाएं तथा नारायणी देवी की मुकलावा जो बैण्ड बाजे के साथ साही अंदाज में निकाला जाएगा। इसमें शामिल होने का सौभाग्य गत वर्ष मुझे भी मिला था। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दादीजी के लिए समर्पित श्री नथमल लोहिया ने बताया कि इस 11वें मंगल महोत्सव में भव्य सजे दरबार में श्री राणी सती दादी जी का अलौकिक श़ृंगार, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत और बच्चों द्वारा मंगल पाठ पर आधारित नृत्य नाटिकाएं कार्यक्रम के मुख्य केन्द्र होंगे। इस 11वां मगल महोत्सव को सफल और महामहोत्सव बनाने में प्रदीप रूईया, विजय रूईया, बालकिशन पोद्दार, गोपाल पोद्दार, शिवरतन सराफ, प्रदीप झुनझुनवाला, शिवरतन डालमिया व अन्य कार्यक्रता तन और मन से समर्पित हो गये हैं।
Email us at - jagkalyannews@gmail.com for NEWS/MEMBERSHIP/ADVERTISEMENTS/PHOTOS
No comments:
Post a Comment