कोलकाता। धार्मिक, सामाजिक एवं पारिवारिक समाचार पत्रिका "जगकल्याण' का स्नेह मिलन समारोह-2013 चारों धामों में एक धाम पुरीधाम में 26 एवं 27 जनवरी 2013 को आयोजित होगा।
श्री विकास व्यास जी के सान्निध्य में आयोजित होने वाले महोत्सव में समारोह स्थल चाणक्य बीएनआर होटल में श्री गणेशजी, श्री नारायण भगवान जी, श्री श्याम दरबार, श्री बाबा गंगाराम जी, श्री वैष्णों देवी जी, श्री सालासर बालाजी, श्री मेहंदीपुर बालाजी, श्री मोहिनी सती दादीजी, श्री गौमाता जी एवं अन्य देवी देवताओं के दरबार सजाये जाएंगे। दरबार के संयोजकगण हैं- सर्वश्री प्रमोद-बरखा अग्रवाल, सांवरमल-सरोज अग्रवाल, राजीव-शशि काबरा, सत्यनारायण-नीलू सरावगी, कालीप्रसाद-बबिता, सलोनी गुप्ता, बिमल -मनोज कुमार अग्रवाल, भवानीशंकर-मंजू मुरारका, शिवप्रकाश-ऊषा, सुशील-शशि परसरामपुरिया, नाथानी परिवार, किशन-लक्ष्मी शर्मा।
महोत्सव का उद्घाटन करेंगे भुवनेश्वर के उद्योगपति श्री भगतराम गुप्ता, प्रधान अतिथि होंगे ओड़िशा के पर्यटन-सांस्कृतिक विभाग के मंत्री एम. मोहन्ती, समारोह अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार लडिया, दीप प्रज्ज्वलन श्री प्रदीप-सुनीता अग्रवाल (संघई), ज्योत प्रज्जवलन श्री नवल-ऊषा सुल्तानिया, मुख्य अतिथि श्री भगवान सुपाकर एवं श्री किशन लाल भरतिया, प्रधान वक्ता श्री गणेश कन्दोई होंगे।
महोत्सव में भव्य दरबारों की झांकिया, सुविख्यात गायक कलाकारों द्वारा भजन अमृतवर्षा, अनाथ बच्चों में पोशाक वितरण, रासलीला एवं नृत्यनाटिकाएं, श्री जगन्नाथ मंदिर में रात्रि श़ृंगार, जगन्नाथजी मंदिर के शिखर पर ध्वजा अर्पण, 108 ब्राह्मण भोजन कार्यक्रम होंगे। महोत्सव के स्थानीय व्यवस्थापक पुरी मंदिर के तीर्थगुरू श्री शंभुनाथ जी खुंटिया होंगे।
महोत्सव में भजनों की रसवर्षा करेंगे मुम्बई के बिनोद राठौड़, विश्वास राय, अजीत-मनोज, संतोष शर्मा, अनिल लाटा, रवि बेरीवाल, राधारानी, हरजीत सिंह "हीरा', दलजीत परवाना, कृष्णमूर्ति, सेवासिंह "साहिल', शांतिदेवी राठी, अरुण मित्तल, विशाल कुमार, साहिल शर्मा एवं अन्य कलाकार। श्री नारायण पाण्डेय एवं उनके साथी कलाकार ओड़िशा के लोकप्रिय नृत्य की प्रस्तुति करेंगे। भोपाल के श्री सुरेश राज विशेष आरती नृत्य प्रस्तुत करेंगे। नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत करेंगे रंजीत मल्होत्रा, कुमार दीपक, मयूरी, बंटी-तम्शा एवं अन्य कलाकार। होटल चाणक्य बीएनआर के बुकिंग मैनेजर श्री राहुल, श्री जितेन्द्र सिंह एवं होटल नरेन पैलेस के मैनेजर श्री पी.के. सारंगी का भी कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Email us at - jagkalyannews@gmail.com for NEWS/MEMBERSHIP/ADVERTISEMENTS/PHOTOS
No comments:
Post a Comment