![]() |
Radha Madhav Mandir, Mayapur, Nadia, Krishnanagar, West Bengal |
मायापुरधाम (जगकल्याण)। इस्कॉन के प्रधान केन्द्र मायापुर चन्द्रोदय मंदिर श्री लक्ष्मी पूर्णिमा की रात सोमवार, 29 अक्टूबर से दीपदान उत्सव प्रारंभ हो रहा है। यह उत्सव बुधवार, 28 नवम्बर रास पूर्णिमा तक चलेगा। उत्सव में भाग लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शाम 7 बजे के बाद दीपदान उत्सव प्रारंभ होता है जो 1 घंटा पश्चात रात्रि 8 बजे तक अनवरत चलता है। इस्कॉन के जनसंपर्क अधिकारी महाराज रसिक गौरांग दास ने बताया कि महीने भर चलने वाले इस उत्सव में जाति-धर्म-वर्ण से परे हर कोई दीपदान कर रहे हैं। यह उत्सव सिर्फ मायापुरधाम में ही नहीं बल्कि विश्व भर में स्थित 500 शाखा केन्द्रों में भी यह आयोजन चलता है। इसके साथ ही दामोदराष्टकम् स्रोत पाठ होता है। अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाने वाला यह उत्सव सभी मनुष्यों के मन में प्रकाश लाये, प्रभु से यही प्रार्थना।
Email us at - jagkalyannews@gmail.com for NEWS/MEMBERSHIP/ADVERTISEMENTS/PHOTOS
No comments:
Post a Comment