भुकैलाधाम, खिदिरपुर में 1008 कुण्डीय गायत्री अश्वमेध यज्ञ 21 दिसंबर से
कोलकाता। विश्व गायत्री जन-कल्याण केंद्र द्वारा भुकैलाशधाम खिदिरपुर में 1008 कुण्डीय गायत्री अश्वमेध यज्ञ का आयोजन 21 से 25 दिसंबर तक किया गया है। मुख्य यजमान श्री कृष्ण कुमार सिंघानिया के यजमनत्व में यह 11वां गायत्री अश्वमेध यज्ञ है। अब तक 10 यज्ञ हावड़ा, बीकानेर, जोधपुर, सीकर, झुन्झनू, जयपुर, लुधियाना, अमृतसर, रेवाड़ी शहरों में सफलता पूर्वक संपन्न हो चुके हैं। संस्था के चेयरमैन श्रवण कुमार अग्रवाल के अनुसार प्रथम दिवस विराट कलश एवं शोभायात्रा निकलेगी।
श्री बाल हनुमान मंदिर, लेकटाउन में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ महायज्ञ
कोलकाता। श्री बाल हनुमान मंदिर, लेकटाउन धाम के नवनिर्माण प्रकल्प हेतु षष्टम श्री श्री सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ महायज्ञ का आयोजन 25 अगस्त से शुरू हुआ है जो 16 सितम्बर तक चलेगा। प्रथम दिवस 25 अगस्त को प्रातः मंदिर प्रांगन से ध्वजा शोभायात्रा निकली गई, जो बांगुड़ एवेंन्यू जैसोर रोड, लालबाबा सेवा सदन, लेकटाउन होते हुए मंदिर पहुंची। नित्य प्रातः 8 से दोपहर 1.30 बजे तथा सायं 4 से 8.30 बजे तक भक्तों ने हनुमान चालीसा पाठ किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन 16 सितम्बर को हवन, भंडारा के बाद सायंकाल सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों के साथ कार्यकम का समापन होगा।
No comments:
Post a Comment