Saturday 27 October 2012

सभा-संस्था समाचार


भूकैलाश धाम में गायत्री अश्वमेध यज्ञ 21 दिसम्बर से

कोलकाता(जगकल्याण)। विश्व कल्याण जन-कल्याण केन्द्र की ओर से भूकैलाश धाम, खिदिरपुर में 1008 कुंडीय गायत्री अश्वमे यज्ञ का आयोजन 21 से 25 दिसम्बर तक होगा। संस्था के चेयरमैन श्रवण कुमार अग्रवाल के अनुसार कार्यक्रम के पहले दिन 21 दिसम्बर को दिन के 11 बजे विराट कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। 22 को प्रात: ध्वजारोहण, स्वागत समारोह, अश्वमेधिक देव पूजन, यज्ञानि प्रज्ज्वलन, सायंकाल प्रवचन, 23 को प्रात: यज्ञ, सायं प्रवन, 24 को प्रात: यज्ञ आहुति, शाम को प्रवचन, 25 को प्रात: यज्ञ पूर्णाहुति, आमंत्रित देवगणों की विदाई, अश्वमेधक प्रसाद वितरण होगा।

हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट व नरसिंह चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा वस्त्र वितरण

हावड़ा। शहर के दो व्सनाम धन्य सामाजिक संस्थान हावड़ा वेलफेयर ट्र्रस्ट व नरसिंह चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पश्चिम मिदनापुर के झाड़ग्राम जिला पुलिस के अंतर्गत बेलपहाड़ी थाना के जंगल महल अंचल में दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में 300 महिलाओें में साड़ियां एवं इतने ही बच्चों में पैंट व टी-शर्ट वितरित किए गए। इस निमित आयोजित वस्त्र वितरण शिविर का उद्‌घाअन करते हुए जिलापुलिस अधीक्षक श्रीमती भारती घोष ने कहा कि शहरों में अनेक सामाजिक संगठन हैं लेकिन सुदूर इलाकों में जहां अभाव ग्रस्त लोगों की भरमार है, वहां ऐसे संगठनों की भी कमी है। ऐसे में हावड़ा से लगभग 200 किलोमीटर  दूर आकर इन दोनों संगठनों ने दुर्गापूजा के ठीक पहले इन जरूरतमंदों को नए वस्त्र उपलब्ध कराकर सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्रीमती घोष ने कहा कि जहां जरूरत है, वहां जाकर अपनी सेवा प्रदान करना सामाजिक संस्थाओे का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए और इन दोनों संगठनों ने इस कर्तव्य का निर्वाह कर दूसरे संगठनों के प्रति अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सुमित कुमार, हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट के सेवाकार्य प्रभरी श्री सत्यनारायण खेतान, नरसिंह चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रमुख श्री अनिल गोयल, भीमसेन जिंदल, आशीष बंसल, बिजय गोयल, रामसिंह यादव, अशोक गोयल, राजेश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पूर्वांचल नागरिक समिति का दशहरा महोत्सव

कोलकाता। पूर्वांचल नागरिक समिति द्वारा दशहरा महोत्सव का आयोजन नलबन वोटिंग काम्प्लेक्स में 24 अक्टूबर को किया गया। समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र बजाज, संयोजक सांस्कृतिक विभाग प्रदीप अग्रवाल (संघई), सचिव उमेश केडिया के अनुसार शाम 6 से 8 बजे तक राजस्थानी लोकगीत, राम भक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई। आतिशबाजी के साथ रावण दहण किया गया। राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार सांवरमल रंगा एवं उनकी पार्टी ने राजस्थानी लोकगीतों से समां बांध दिया । रावण के पुतले का दहन भी आतिशबाजी के साथ आकर्षक रहा। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने दशहरा महोत्सव का आनंद लिया।

श्री श्री धोली सती दादी प्रचार समिति का नवरात्र महोत्सव

कोलकाता। श्री श्री धोली सती प्रचार समिति, कोलकाता द्वारा नवरात्र महोत्सव का भव्य 9 दिवसीय आयोजन न्यू हरियाणा भवन में किया गया। एकम 16 अक्टूबर को सज्जन-जगदीश सराफ के सौजन्य से, दूज को प्रदीप सराफ, तीज को नंदकिशोर-विद्या देवी बिंदल, चौथ को अनिल-रोहित सराफ, पंचमी-षष्ठी को सुशील-अनिल सराफ, सप्तमी को बाल किशन सराफ, अष्टमी को विनोद-उमेश सराफ, तथा नवमी को मुरालीलाल-राजेश सराफ के सौजन्य से आयोजन हुआ। सभी दिन भक्तों की भारी भीड़ रही। समिति के पदाधिकारी तथा कार्यकर्त्तागण से मिलकर महोत्सव को सफल बनाया।

श्री राधा गोविन्द मंदिर में दुर्गापूजन

कोलकाता। श्री राधा गोविन्द मंदिर समिति द्वारा भवानीपुर स्थित राधाभक्ति के सन्त श्री कल्याणेश्वरजी महाराज के सान्निध्य मेें दुर्गापूजन (नवरात्र) एवं कात्यायनी योग माया दुर्गा ठाकुरानी पूजा महोत्सव विधि विधान एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। 19 अक्टूबर से शुरू हुए कार्यक्रम में समिति द्वारा श्री राधागोविन्द के श्री विग्रह का श़ृंगार पूजन, कीर्तन, अर्चना, भजन, आरती और महाप्रसाद (भंडारे) का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति किया गया। श्री दुर्गापुजन व कात्यायनी पुजन समिति में शामिल थे लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक मिश्रा, वैश्वानर चटर्जी, प्रयाग राज बंसल, बृजमोहन नांगलिया, नवल किशोर सोमानी, कृष्ण कुमार सिंघानिया, डॉ. बल्लभ नागोरी, सज्जन बंसल, चम्पालाल सरावगी, अजय मीमानी, राजीव गुप्ता, शंभुनाथ राय, प्रकाश किला, रामलाल अग्रवाल, गणेश कोठारी, परमानन्द अग्रवाल, वशिष्ट सिंह, श्यामसुन्दर पोद्दार (वर्मा), सुब्रत मित्रा, अंजन दासगुप्ता, श्रीमती अंजू देव, सुश्री सरिता सिंह एवं डा. सुश्री शिवानी साहा।

जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण

कोलकाता। शारदोत्सव के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मध्य देशीय वैश्य सभा के द्वारा नैहट्टी के मादराल ग्रामीण अंचल में भव्य वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं झण्डोत्तोलन के साथ किया गया। प्रधान अतिथि के रूप में उपस्थित शिवनाथ साव सेवा मूलक इस कार्य के लिए कार्यकर्ताओं की सेवा के प्रति निष्ठा एवं चेष्टा को सराहनीय कदम बताया। हर संभव सहयोग की बात कही। स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह एवं भाटपाड़ा नगरपालिका के उपचेयरमैन सोमनाथ तालुकदार एवं अन्य स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा त्यौहार के समय गरीबी के कारण जो लोग नये वस्त्र नहीं ले पाते हैं उनके लिए वस्त्र प्रदान करना वास्तविक मां की पूजा है।

श्री शिवशक्ति सेवा समिति 

कोलकाता। द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय पतंग उत्सव के मौके पर कोलकाता की मशहूर सामाजिक संस्था श्री शिव शक्तिसेवा समिति ने उत्सव में आये सैकड़ों बच्चों में मिठाइयां बांटी एवं पानी की व्यवस्था की। यह सूचना देते हुए समिति के सचिव दिनेश सिंघानिया ने बताया कि राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने विशेष रूप से समिति को पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस कार्य के लिए अधिकृत किया था। समिति की ओर से अध्यक्ष भानीराम सुरेका, विनोद सराफ, राजकुमार डाबड़ीवाल, अरुण सुरेका, रामावतार बागला, सज्जन कुमार अग्रवाल, आनंद अग्रवाल आदि ने मौके पर उपस्थित होकर पतंग उड़ाये, बच्चों का उत्साह बढ़ाया और मिठाइयां बांटी।

भण्डारा चौक में महाप्रसाद 

कोलकाता। श्री श्री विश्व शांति मां काली प्रचार सेवा समिति एवं सहयोगी संस्था परमार्थ के संयुक्त तत्वावधान में कलाकार स्ट्रीट एवं शोभाराम बैशाक स्ट्रीट (भण्डारा चौक) के संगम स्थल पर नागेश सिंह के नेतृत्व में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे बड़ाबाजार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पार्षद संतोष पाठक, समाजसेवी प्रकाश जाजोदिया, संजय मजेजी, गंगाधर शर्मा, जोड़ासांकू युवा कांग्रेस के महासचिव गोबिन्द सिंह, संस्था के सचिव विक्रम कठोर, भोला यादव आदि। कार्यक्रम को सफल बनाने में रुप नारायण देरासरी, मंगल जायसवाल, रामबाबू शुक्ला, गणेश सिंह, मनीष कोचर, सुरेश अग्रवाल का मुख्य रूप से योगदान रहा।

सेंट्रल कोलकाता यूथ स्टार क्लब

कोलकाता। मध्य कोलकाता के 48 नं. वार्ड बहूबाजार सोना पट्टी अवस्थित सेंट्रल कोलकाता यूथ स्टार क्लब की ओर से गरीबों, असहाय 100 लोगों के सहायतार्थ नये वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महालया की संध्या पर होने वाले उक्त वस्त्र वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय संवेदनशील क्लब कार्यकर्ताओं और सेवाप्रद लोगों द्वारा दुर्गापूजा पर गरीब लोगों के चेहरों में खुशियों के फूल उजागर करना है। क्लब प्रमुख भक्ति प्रसाद गुहा और सचिव रामप्रताप सिंह ने कहा कि क्लब कार्यकर्ताओं के सम्मिलित प्रयास से वे इस कार्यक्रम को पांच वर्षों से करते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर बहुबाजार स्कूल के प्रधानाचार्य, सोमनाथ मतिलाल आदि उपस्थित थे।

मैथिली काव्य संध्या

कोलकाता। मैथिली काव्य संध्या में युवा कवियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मिथिला विकास परिषद के द्वारा आयोजित काव्य संध्या की अध्यक्षता साहित्य अकादमी नई दिल्ली में मैथिली परामर्शदातृ समिति के पूर्व सदस्य अशोक झा ने किया। युवा कवियों में कौशल दास, अपराजिता झा, श्रीमती शैल झा, मो. शौकत अली, हरिवंश झा, नारायण ठाकुर आदि ने मिथिला एवं देश में फैले अराजकता, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सारगर्भित कविता पाठ किया। अशोक झा ने "लहाश टुकुर टुकुर तकैत अछि' और "गांव आब गांव नहिं रहल' कविता प्रस्तुत किया। विनय कुमार प्रतिहस्त ने कार्यक्रम का संचालन किया। झा ने बताया कि युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु दिपावली के पश्चात बिजया एवं दियाबाती मिलन समारोह के अवसर पर कोलकाता में विभिन्न भाषाओं के कवियों को एक मंच पर लाकर सर्वभारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।


Email us at - jagkalyannews@gmail.com for NEWS/MEMBERSHIP/ADVERTISEMENTS/PHOTOS

No comments:

Post a Comment

Manav Seva hi Ishwar Seva hai...

Email us at - jagkalyannews@gmail.com for NEWS/MEMBERSHIP/ADVERTISEMENTS/PHOTOS