Monday 1 October 2012

पर्व त्यौहार


अक्टूबर सन् 2012

व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2069
आश्विन कृष्ण प्रतिपदा से कार्तिक कृष्ण द्वितीया तक
शक संवत् 1934
राष्ट्रीय आश्विन 9 से राष्ट्रीय कार्तिक 9 तक
हिजरी सन् 1433
जिल्काद 14 से जिलहिज्ज 14 तक
1 अक्टूबर- चातुर्मास के व्रती आश्विन में दूध न पियें, द्वितीया (दूज) का श्राद्ध, अशून्यशयन व्रत, फसली सन् 1420 शुरू, Succoth (Jewish)
2 अक्टूबर- तृतीया (तीज) का श्राद्ध, सायं ललिता देवी-यात्रा (काशी), महात्मा गांधी एवं शास्त्री जयंती
3 अक्टूबर- तृतीया (तीज) का श्राद्ध अपराह्न 1.59 बजे तक, भरणी-श्राद्ध, संकष्टी श्रीगणेशचतुर्थी व्रत
4 अक्टूबर- चतुर्थी (चौथ) का श्राद्ध, कृत्तिका-श्राद्ध
5 अक्टूबर- पंचमी का श्राद्ध, चंद्रषष्ठी व्रत, रोहिणी व्रत (जैन)
6 अक्टूबर- षष्ठी (छठ) का श्राद्ध, कपिलाषष्ठी
7 अक्टूबर- सप्तमी का श्राद्ध, भानु-सप्तमी पर्व (सूर्यग्रहणतुल्य), काली जयंती, साहिब सप्तमी (जम्मू-कश्मीर), ओठगन (मिथिलांचल)
8 अक्टूबर- अष्टमी का श्राद्ध, कालाष्टमी व्रत, महालक्ष्मी अष्टमी-महालक्ष्मी व्रत एवं लक्ष्मीकुण्ड-स्नान पूर्ण (काशी), गयामध्याष्टमी, जीवित्पुत्रिका (जीउतिया) व्रत, गजगौरी अष्टमी, वायुसेना दिवस
9 अक्टूबर- मातृनवमी-सौभाग्यवती स्त्रियों (सुहागिनों) का श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत का पारण, नवमी का श्राद्ध, श्रीगुरु रामदास जयंती (सिख), मा. कांशीराम की पुण्यतिथि, Simhath Torah (Jewish)
10 अक्टूबर- दशमी का श्राद्ध, राष्ट्रीय डाक दिवस
11 अक्टूबर- इंदिरा एकादशी व्रत, एकादशी (ग्यारस) का श्राद्ध, वैधृति महापात सायं 6.10 से रात्रि 11.41 बजे तक, जयप्रकाश नारायण जयंती
12 अक्टूबर- एकादशी व्रत (निम्बार्क वैष्णव), द्वादशी (बारस) का श्राद्ध, मघा-श्राद्ध, संन्यासियों-यति वैष्णवों का श्राद्ध, रेंटिया बारस, तिथिवासर प्रात: 8.14 बजे तक, डा. राममनोहर लोहिया स्मृति दिवस, विश्व दृष्टि दिवस
13 अक्टूबर- त्रयोदशी (तेरस) का श्राद्ध, शनि-प्रदोष व्रत (पुत्र-प्राप्ति हेतु प्रशस्त), मासिक शिवरात्रि व्रत, आचार्य श्रीराम शर्मा जयंती
14 अक्टूबर- दुर्मरण श्राद्ध-शस्त्र, विष, अग्नि, जल, दुर्घटना से अकाल मृत्यु में मरे व्यक्ति का श्राद्ध आज, चतुर्दशी (चौदस) का श्राद्ध धर्मसिन्धु के अनुसार अमावस्या में किया जाना शास्त्रोचित रहेगा, किन्तु मतान्तर से कुछ स्थानों पर चतुर्दशी-श्राद्ध, हिन्दी दिवस
15 अक्टूबर- स्नान-दान-श्राद्ध की आश्विनी अमावस्या, पितृविसर्जनी अमावस, सर्वपितृ-श्राद्ध, अज्ञात मरणतिथिवाले पूर्वजों का श्राद्ध आज, सोमवती अमावस्या-पर्वकाल सायं 5.32 बजे तक, मेला गयाजी (बिहार) एवं पिहोवा (हरियाणा), महालया समाप्त
16 अक्टूबर- शारदीय नवरात्र प्रारंभ, कलश (घट) स्थापना, नाती द्वारा नाना-नानी का श्राद्ध अपराह्न 2.17 बजे तक, महाराज अग्रसेन जयंती, तुला-संक्रान्ति शेषरात्रि 5.51 बजे, विश्व खाद्य दिवस
17 अक्टूबर- नवीन चंद्र-दर्शन, रेमन्त-पूजन (मिथिलांचल), तुला संक्रान्ति के स्नान-दान का पुण्यकाल सूर्योदय से प्रात: 9.51 बजे तक, कावेरी-स्नान
18 अक्टूबर- सिंदूर तृतीया, वरदविनायक चतुर्थी व्रत, माना चतुर्थी (बंगाल, उड़ीसा), रथोत्सव चतुर्थी, हज सफर शुरू (मुस.)
19 अक्टूबर- उपांग ललिता पंचमी व्रत
20 अक्टूबर- शारदीय दुर्गा पूजा प्रारम्भ, बिल्वाभिमंत्रण षष्ठी, गजगौरी व्रत, स्कन्दषष्ठी व्रत, तपषष्ठी (उड़ीसा), मूल नक्षत्र में सरस्वती (देवी) का आवाहन
21 अक्टूबर- शारदीय दुर्गा पूजा-पत्रिका प्रवेश (बंगाल),महासप्तमी व्रत-पूजा, पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में सरस्वती (देवी) की पूजा, भानु-सप्तमी पर्व (सूर्यग्रहणतुल्य), नवपद ओली प्रारंभ (श्वेत.जैन), नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की आजाद हिंद फौज का स्थापना दिवस
22 अक्टूबर- श्रीदुर्गा-महाअष्टमी व्रत-पूजा, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, अन्नपूर्णा माता दर्शन-पूजन एवं परिक्रमा (काशी), उत्तराषाढ़ नक्षत्र में सरस्वती (देवी)के लिये बलिदान, कुमारिका-पूजन, सूर्य सायन वृश्चिक राशि में शेषरात्रि 5.45 बजे, सौर हेमंत ऋतु प्रारंभ
23 अक्टूबर- श्रीदुर्गा-महानवमी व्रत-पूजा, त्रिशूलनी पूजा (मिथिलांचल), एकवीरा पूजा, श्रवण नक्षत्र में सरस्वती (देवी) का विसर्जन, शारदीय नवरात्र पूर्ण, महाव्यतिपात प्रात: 9.22 से दिन 3.12 बजे तक
24 अक्टूबर- विजयादशमी (दशहरा), शमी एवं अपराजिता-पूजा, नीलकण्ठ -दर्शन, सीमोल्लंघन, खत्री दिवस, आयुध (शस्त्र) पूजन, जयन्ती धारण (मिथिलांचल), सांईबाबा महासमाधि दिवस, (शिरडी), बौद्धावतार दशमी, माधवाचार्य जयंती, श्रीमहाकालेश्वर की सवारी (उज्जयिनी), विजय मुहूत्र्त में प्रस्थान, संयुक्त राष्ट्र दिवस
25 अक्टूबर- पापांकुशा एकादशी व्रत, देश के अधिकांश नगरों में रामलीला का भरत-मिलाप आज
26 अक्टूबर- पद्मनाभ द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी, गणेशशंकर विद्यार्थी जयंती, बकरीद की संभावना
27 अक्टूबर- शनि-प्रदोष व्रत, बकरीद (मुस.)
28 अक्टूबर- वाराह चतुर्दशी, शाकम्भरी देवी मेला (देवबन)
29 अक्टूबर- शरद्पूर्णिमा व्रतोत्सव, कोजागरी पर्व, लक्ष्मी-पूजा (बंगाल), महारास पूर्णिमा (ब्रज), श्रीबांकेबिहारी द्वारा मोर-मुकुट व कटि-काछनी तथा वंशी धारण करना, लक्ष्मी एवं इंद्र पूजा, रात्रि-जागरण, महर्षि वाल्मीकि जयंती, पीर मत्स्येन्द्रनाथ उत्सव (उज्जयिनी), अग्र महाकुंभ (अग्रोहा), स्नान-दान-व्रत की आश्विनी पूर्णिमा, श्रीसत्यनारायण पूजा-कथा, कुमार पूर्णिमा (उड़ीसा), नवान्न पूर्णिमा, डाकोर जी का मेला (गुजरात), कार्तिक स्नान प्रारंभ, कार्तिक मास के लिए आकाशदीप-दान प्रारंभ, ब्रज-परिक्रमा प्रारंभ
30 अक्टूबर- पवित्र कार्तिक (दामोदर) मास प्रारंभ, चातुर्मास के व्रती कार्तिक में दाल न खायें, कार्तिक में मासपर्यन्त तुलसीदल से श्रीहरि की पूजा करें, तुलसी माता को पूरे मास दीप-दान करें।
31 अक्टूबर- अशून्य शयन व्रत, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, संकल्प दिवस, इंदिरा गांधी स्मृति दिवस, एकता दिवस

Email us at - jagkalyannews@gmail.com for NEWS/MEMBERSHIP/ADVERTISEMENTS/PHOTOS

No comments:

Post a Comment

Manav Seva hi Ishwar Seva hai...

Email us at - jagkalyannews@gmail.com for NEWS/MEMBERSHIP/ADVERTISEMENTS/PHOTOS